64Mp तगड़े कैमरे के साथ कम कीमत में लॉन्च होगा Iqoo 12 5G !

Iqoo मोबाइल निर्माता कंपनी अपने नए स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है।

हालांकि Iqoo कंपनी ने इसी सीरीज के फोन Iqoo 12 5G Pro को कब लॉन्च करेगी इसका खुलासा अभी तक नहीं किया है।

कई एक्सपर्ट टेक्नोलॉजी वेबसाइट के अनुसार इस फोन को कंपनी आगामी दिनांक 12 दिसंबर को भारतीय मार्केट में पेश कर सकती है।

Iqoo 12 5G के कीमतों के बारे में बात करें। तो भारतीय मार्केट में लॉन्च होने के पश्चात इस स्मार्टफोन का कीमत लगभग 45790 रुपए हो सकता है।

Iqoo 12 5G डिस्पले क्वालिटी के विषय में बात करें तो इसमें आपको 678 इंच का Amoled 1260×2800 Px डिस्प्ले स्क्रीन 144 Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिल जाएगा।

इसके अलावा इस स्मार्टफोन में Bezelless के साथ पंच होल डिस्पले स्क्रीन की सुविधा भी देखने को मिल जाएगी।

इस मोबाइल फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप जोड़ा गया है। जिसमें 50 Mp वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा 50 Mp अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा 64 Mp Periscope 3X Zoom का सुविधा मिल सकता है।

इसके अलावा इस मोबाइल फोन में Dual Led फ्लैशलाइट और 8K 30Fps एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग क्वालिटी को भी शामिल किया गया है।

आगामी स्मार्टफोन Iqoo 12 5G के बैटरी और चार्जर के बारे में बात करें। तो इसमें 5000 Mah का पावरफुल बैटरी देखने को मिल जाएगा।